Saat Ghode Ki Tasvir Kahan Lagani Chahiye: सात घोड़े की तस्वीर कहां लगानी चाहिए?

Saat Ghode Ki Tasvir Kahan Lagani Chahiye : घर या ऑफिस में सही तस्वीरें लगाने से वास्तु शास्त्र के नियम अनुसार सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और आपको सभी कामों में सफलता प्राप्त होती है। लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दे की वास्तु शास्त्र में घोड़ों की तस्वीर को अत्यधिक शुभ माना जाता है क्योंकि घोड़ो की तस्वीर सुख समृद्धि, प्रगति और सफलता का प्रतीक होता है। लेकिन इसको भी घर में लगाने से पहले सही दिशा और स्थान का पता होना बहुत जरूरी है, नही तो तो गलत दिशा में लगाने के कारण नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकते हैं। आइये आज के इस ब्लॉग में सात घोड़े की तस्वीर कहां लगानी चाहिए? इस बारे में विस्तार से जानेंगे इसके साथ साथ सात घोड़ों की तस्वीर कौन सी दिशा में लगानी चाहिए, सात घोड़ों की तस्वीर कैसी होनी चाहिए? और घर में घोड़े की तस्वीर लगाने के क्या क्या फायदे है।

सात घोड़े की तस्वीर कहां लगानी चाहिए | Saat Ghode Ki Tasvir Kahan Lagani Chahiye

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सात घोड़े की तस्वीर कहां लगानी चाहिए, इस बात का पता होना बहुत जरूरी  है, क्योंकि इसे अगर आप  सही दिशा में लगाते  है तो सफलता, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का असर आपके ऊपर बना रहता है।  घर या ऑफिस में आप इस तस्वीर को पूर्व दिशा में लगा सकते है, यह शुभ माना जाता है क्योंकि  पूर्व दिशा से सूरज उगता है जो तरक्की और आत्मविश्वास को बढ़ावा देती है और अगर आप इसे उतर दिशा में लगाते है तो व्यापर में सफलता मिलती है अगर आप कहीं जॉब  करते है तो उसकी सफलता दस गुना बढ़ जाती है ।

ई-कॉमर्स क्या है? What Is E-Commerce In Hindi

 

तस्वीर को घर या कार्यालय में लगाने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखे की तस्वीर में घोड़े का मुख अंदर की तरफ होना चाहिए . क्योंकि इसका मुख मुख्य दरवाजे की तरफ होने पर  ऊर्जा का प्रवाह रुक जाता है । पेंटिंग को खरीदने से पहले देख ले की इसमें जो घोड़े है क्या वह  खुले मैदान में दौड़ रहे है, तभी ख़रीदे अगर आप उदास एक ही जगह पर खड़े हुए घोड़े की पेंटिंग लगाते है तो इसे अशुभ माना जाता है । सात घोड़े की तस्वीर कहां लगानी चाहिए तो इसे पूर्व या फिर उत्तर दिशा में लगाना शुभ माना जाता है आप पूर्व और उत्तर में कहीं भी लगा सकते है इससे जीवन में सफलता मिलती है ।

दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर कहां लगानी चाहिए (Running Horse Vastu Direction in Hindi )

वास्तु शास्त्र और फेंगशुई के नियम के अनुसार, दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर घर या ऑफिस में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा, मिलती है लेकिन इन दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर कहां लगानी चाहिए, यह जानना आप लोगो के लिए बहुत जरूरी है अगर आप इस दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर गलती से भी गलत जगह लगते है तो इसके दुष्परिणाम देखने को मिल सकता है । इसलिए जब भी आप इस तस्वीर को मार्किट से लाते हो तो आप इस तस्वीर को पूर्व दिशा में लगा सकते है क्योंकि यह दिशा शुभ मानी जाती है, पूर्व दिशा उगते हुए  सूरज का प्रतीक  है और नई ऊर्जा, सुख समृद्धि के लिए  आप इसे पूर्व में ही लगाए ।

करियर और व्यापार में सफलता के लिए उत्तर दिशा में घोड़े की तस्वीर लगाना उचित माना जाता है । तस्वीर को ऐसी जगह लगाए जहाँ से सबको तुरंत नज़र आए जैसे की लिविंग रूम या ऑफिस के मैन स्थान  पर लगाए ताकि सबको तुरंत नज़र आए जिससे सकारातमक ऊर्जा का प्रवाह बने । लेकिन इस बात का ध्यान जरूर रखे की घर या ऑफिस के मुख द्वार पर ठीक सामने की तरफ बिलकुल भी न लगाए नहीं तो ऊर्जा आने में वाधा आ सकती है । इसके साथ साथ आप बैडरूम में भी लगाने से बचे क्योंकि अत्यधिक ऊर्जा के कारण आपको नींद लेने में समस्या हो सकती है । सात घोड़े की तस्वीर कहां लगानी चाहिए  या  दौड़ते हुए घोड़े की तस्वीर कहां लगानी चाहिए तो इसका जवाब यही है की इसे पूर्व और उत्तर दिशा में लगाना शुभ माना जाता है ।

सात घोड़ों की तस्वीर कौन सी दिशा में लगानी चाहिए?

सात घोड़ों की तस्वीर को सही दिशा में लगाना आपके लिए बहुत जयादा फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इससे आपके घर में सुख शांति रहती है और मन मुताबिक फल की प्राप्ति होती हैं। वास्तु के नियम अनुसार, आप इन जगहों पर लगा सकते है ;

  • पूर्व दिशा उन्नति और सफलता के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है। क्योंकि यह नौकरी, बिजनेस और आपके  शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति लाती  है। इसलिए पूर्व में लगा सकते है ।
  • उत्तर दिशा धन और समृद्धि लाने में सहायता है। अगर आप व्यापारियों और नौकरीपेशा से जुड़े है तो आपके लिए  विशेष रूप से फायदेमंद है। इसलिए उत्तर नार्थ में लगा सकते है ।
इन जगहों और दिशाओ में तस्वीर को लगाने से सावधानी बरते

दक्षिण दिशा में लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा उत्पन होती है, जो आपके लिए सही नहीं है । और बैडरूम में भी लगाने से बचे नहीं तो मानसिक तनाव बना रहेगा ।

सात घोड़ों की तस्वीर कैसी होनी चाहिए?

1. सात घोड़ो की तस्वीर लेने से पहले आप चैक करे की घोड़े तेजी से दौड़ते हुए है या नही ।
2. ध्यान दे की सफेद घोड़े होना चाहिए क्योंकि सफ़ेद शुभ माना जाता है क्योंकि यह शांति और सफलता का प्रतीक हैं।
3. पिछे का (Background) साफ होनी चाहिए, जिसमे सूर्योदय के साथ हो ।
4. टूटे – फटे तस्वीर का प्रयोग ना करे क्योंकि यह शांति भंग करता है जिससे घर में कलेश बना रहता है ।

सफेद घोड़े की तस्वीर किस दिशा में लगाएं?

ज्योतिस में सफेद घोड़ों की तस्वीर को उत्तर दिशा में लगाने की सलाह दी जाती है। क्योंकि इससे धन और समृद्धि आती है जिससे मानसिक और आत्मविश्वास बढ़ता है । व्यापार में व्यापारी को सफलता मिलती है। इसलिए सफ़ेद घोड़े की तस्वीर को उत्तर दिशा में लगा चाहिए ।

Saat Ghode Ki Tasvir Kahan Lagani Chahiye  व् घर में घोड़े की तस्वीर लगाने के फायदे क्या है ?

  1.  घर में सात घोड़ों की तस्वीर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा बनती है ।
  2.  घर में घोड़े की तस्वीर लगाना शुभ है लेकिन इस बात का भी ध्यान दे की इसे सही  दिशा में लगाए क्योंकि व्यापर सही  चलता है।
  3. सात घोड़ों की तस्वीर को घर या अपने कार्यालय में उत्तर दिशा में लगाते है तो धन और व्यापर में सफलता मिलती है।
  4. घोड़ो की तस्वीर को देखने से ऊर्जा मिलती है और आत्मविश्वास बढ़ता है ।
  5. घर या ऑफिस में वास्तु दोष से समाधान हेतु सही दिशा का चुनाव् करे। क्योंकि घर में घोड़े की तस्वीर लगाने से वास्तु दोष का समाधान होता है ।
निष्कर्ष

सात घोड़े की तस्वीर कहां लगानी चाहिए  वास्तु के नियम के अकॉर्डिंग सात घोड़ों की तस्वीर को आप पूर्व या उत्तर दिशा में लगाना चाहिए पूर्व और उत्तर दिशा शुभ माना जाता  है। घर में सकारात्मक ऊर्जा और सफलता के लिए पूर्व या उत्तर दिशा में तस्वीर को लगाए ।

Leave a Comment