दाढ़ी-बाल किस दिन कटवाने चाहिए? | Dadhi Bal Kis Din Katwana Chahie

दाढ़ी-बाल किस दिन कटवाने चाहिए यह बात आप सबके मन में जरूर आता होगा क्योंकि कुछ लोग इसे धार्मिक मानके एक विशेष दिन में दाढ़ी-बाल कटवाना पसंद करते है तो कुछ लोग ज्योतिषी वगैरह को मानते नही है, अक्सर ज्यादातर लोग रविवार और शनिवार को ही बाल कटवाते है और उनके मन मे शंका होती है की क्या शनिवार को बाल कटवाना चाहिए कि नहीं, Sunday ko baal katwa sakte hain की नही आज के इस पोस्ट में हम इन्ही सब डाउट को क्लियर करेंगे ।

दाढ़ी-बाल किस दिन कटवाने चाहिए सही नियम क्या है |

Dadhi Bal Kis Din Katwana Chahie

धार्मिक और पारंपरिक मान्यताएँ होने के कारण कई लोग बाल कटवाने को लेकर शंका में रहते हैं। जिनमे से कई लोगो का मानना होता है की रविवार को बाल नही कटवाना चाहिए तो कुछ् लोग् मानते है की सोमवार को भी बाल नही कटवाना चाहिए आइये जानते है की किस दिन बाल कटवाना शुभ होता है और किस दिन अशुभ?

Monday Ko Baal Katwa Sakte Hain Ya Nahi (सोमवार को बाल कटवा सकते हैं या नही?)

भारतीय ज्योतिष और शास्त्रों के नियम के अकॉर्डिंग, सप्ताह के सातो दिन का किसी न किसी ग्रह से सबंध होता है। जैसे सोमवार  का दिन चंद्र ग्रह से होता है, जो मन और भावनाओं का प्रतीक  है। इसलिए, बाल कटवाने को लेकर इससे कुछ मान्यताएँ  जुड़ी हुई  हैं।

  1. चंद्रमा गृह मन का कारक है, अगर आपका मन अशांत रहता है, और इस दिन आप बाल कटवाते है तो  सकारात्मक ऊर्जा मिलती  है।
  2. इस दिन बालो की देखभाल करना अच्छा होता है ।
  3. मंगलवार, गुरुवार, शनिवार) की तुलना में सोमवार को बाल कटवाने पर  किसी विशेष गृह का कोई प्रभाव नहीं है।

अगर आप सोमवार के दिन बाल कटवाते है तो आपके लिए यह दिन अच्छा है सोमवार के दिन बाल कटवाना ज्योतिष के अनुसार कोई बुरा प्रभाव नहीं होता है ।

Mangalwar Ko Baal Katwa Sakte Hain (मंगलवार को बाल कटवा सकते हैं या नहीं?)

हिन्दू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार को बाल कटवाना अशुभ माना जाता है मंगलवार का दिन मंगल गृह से सबंध है जिसको क्रूर और उग्र ग्रह मानते है इस दिन बाल काटवाने से मंगल दोष बढ़ जाता है जिससे घर में अशुभ कार्य कलेश जैसी समस्या बनी रहती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन बाल कटवाने से धन हानि और स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या उत्पन हो सकती है इसलिए मंगलवार को बाल नहीं कटवाना चाहिए ।

क्या बुधवार को बाल कटवा सकते हैं (Budhwar Ko Baal Katwa Sakte Hain)

दाढ़ी-बाल किस दिन कटवाने चाहिए? अक्सर लोग बुधवार को भी असमंजन में रहते है  लेकिन आपको बता दें की ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार को बाल कटवाना शुभ माना जाता है। यह दिन बुध ग्रह से संबंधित होता है, जो बुद्धि, व्यापार और संचार का कारक ग्रह है। मान्यता है कि इस दिन बाल कटवाने से सौभाग्य में वृद्धि होती है, निर्णय क्षमता बेहतर होती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। कई विद्वानों के अनुसार, बुधवार को बाल कटवाने से व्यक्ति की वाणी में मधुरता आती है और उसका आत्मविश्वास बढ़ता है।

कुछ पारंपरिक मान्यताओं में यह भी कहा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ता है, तो उसे बुधवार को बाल कटवाने से बचना चाहिए, क्योंकि यह उसके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। हालांकि, सामान्य रूप से यह दिन बाल कटवाने के लिए शुभ माना जाता है और ज्योतिष के अनुसार इस दिन इसे करने में कोई बाधा नहीं होती। दाढ़ी-बाल किस दिन कटवाने चाहिए?

गुरुवार को बाल कटवाना चाहिए या नहीं (Guruwar Ko Baal Katna Chahiye Ya Nahi)

दाढ़ी-बाल किस दिन कटवाने चाहिए अगर देखा जाए तो हिंदू परंपराओं और ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार को बाल कटवाना वर्जित माना जाता है। इसका मुख्य कारण यह है कि गुरुवार को बृहस्पति देव (गुरु ग्रह) का दिन माना जाता है, जो ज्ञान, धर्म और समृद्धि के प्रतीक हैं। ऐसी मान्यता है कि इस दिन बाल कटवाने से गुरु ग्रह की कृपा कम हो सकती है, जिससे विद्या, सम्मान और आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

गुरुवार को भगवान विष्णु और बृहस्पति देव की पूजा की जाती है, इसलिए इस दिन शरीर के किसी भी अंग के बाल या नाखून काटना अशुभ माना जाता है। कुछ परिवारों में मान्यता होती है कि गुरुवार को बाल कटवाने से बड़े-बुजुर्गों का अनादर होता है और घर में कलह बढ़ सकता है।

Shukrawar Ko Baal Katwa Sakte Hain (शुक्रवार को बाल कटवा सकते है इस दिन शुभ होता है या अशुभ)

अधिकतर लोग शुक्रवार को बाल कटवाना शुभ मानते है । क्योंकि धार्मिक और ज्योतिषीय अनुसार, शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी और शुक्र ग्रह से सम्बन्धित मानते है, और आप सब यह जरूर जानते होंगे की माँ लक्ष्मी जी धन, ऐश्वर्य और सौंदर्य का प्रतीक हैं।इस दिन बाल कटवाना शुभ होता है इस दिन आप सुंदरता से जुड़े काम कर सकते है जैसे की शरीर की सफाई इत्यादि । यादी आप परम्पराओ को मानते है तो आपके लिए शुक्रवार का दिन बाल – दाढ़ी नाखून वगैरह कटवा सकते है।

शनिवार को बाल कटवाना चाहिए कि नहीं ज्योतिष अनुसार 

शनिवार को बाल बिल्कुल भी नही कटवाना चाहिए क्योंकि शनिवार का दिन शनि देव के लिए प्रिय है इस दिन अगर बाल कटवाते है तो शनि महाराज जी नाराज़ हो जाते है और स्वास्थ संबधित समस्या हो सकती है और आपके जेब पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है, जिसके कारण घर मे लक्ष्मी जी नही आती है ।

Sunday Ko Baal Katwa Sakte Hain (रविवार को दाढ़ी बनाना चाहिए या नहीं )

रविवार के दिन भले ही सबके लिए खाली समय हो लेकिन रविवार को दाढ़ी बनवाने और बाल कटवाने से बचना चाहिए। हिन्दु धर्म और ज्योतिष में रविवार का दिन सूर्य देव का मानते है, और इस दिन बाल कटवाने से सूर्ये देव की किर्पा नही होती है। इस दिन बाल कटवाने से सूर्य देव का अपमान होता है।

निष्कर्ष 

दाढ़ी-बाल किस दिन कटवाने चाहिए  यह आपके धार्मिक और ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार हो सकता है हिन्दू धर्म और ज्योतिष नियम के माध्यम से देखा जाए तो आप सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को  दाढ़ी बाल कटवा सकते है यह तीन दिन आपके लिए शुभ दिन होता है, और ध्यान रखे रविवार को दाढ़ी बनवाने से बचना चाहिए। अगर आप धार्मिक व् ज्योतिष मान्यताओं पर भरोसा नहीं करते है तो आप कभी भी दाढ़ी बाल कटवा सकते है । तो आज का हमारा यह पोस्ट Dadhi Bal Kis Din Katwana Chahie इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

सात घोड़े की तस्वीर कहां लगानी चाहिए

होलीका दहन क्यों मनाया जाता है? जानें इसकी पौराणिक कथा

झाड़ू किस दिन खरीदना चाहिए : शुभ-अशुभ समय और जरूरी

Leave a Comment